75 Unique Motivational Quotes | in Hindi | To get success

Unique Motivational Quotes

यहाँ आपको लिए है, नयी और 75 Unique Motivational Quotes, जो आपको आपकी लाइफ में सफल और आपकी सोच को सकारात्म रखने में मदद करेंगे,लेकिन उसके लिए आपको, ध्यान से समझना होगा, और उसे लागू करना होगा,!

तो इस लिए इसे ध्यान से पूरा पढ़े,!और अगर आपको पसंद आता है! तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे,!

75 Quotes in Hindi

  1. लोगो के बारे में मत सोचो लोगो का तो काम है कहना. लोगोके बारे में सोचोगे तो बाद में बस रह जायेगा हाथ मलना.
  2. जो भी करो तुम अपने जीवन में उससे करो इन्जॉय तुम. क्यों की ये समय दुबारा नहीं आयेगा
  3. जो भी सपने देखा है वो पूरा हो जायेगा. बस करना होगा मेनहत सबर के साथ.
  4. आपके विचार बहुत ताकत वर है, पर इस पर यकीन करो और विचार करो.
  5. हर बात पर हाँ बोलो ये जरुरी नहीं, पर गलत बात पर ना बोलो ये जरूति है
  6. आपके दिल में क्या है ये कोई नहीं जान सकता, पर आप भी न जान पाओ ये तो गलत बात है.
  7. लचकदार स्वभाव से आप हमेशा फायदे में रहते है. पर लोगो के नजरो में नहीं.
  8. मंजिल कही भी हो पर रस्ते तो जरूर होते है
  9. दे दिया जो ऊपर वाले को देना था, इस्तेमाल करना अब तुझ पर है.
  10. इस्वर आपके अलावा सबकी मदद करता है पर आपको अपनी मदद खुद करना है.
  11. कुछ भी मुश्किल नहीं है. सिवाय विचारो को रोकने के.
  12. रस्ते जहा जायेंगे आपको वहाँ नहीं जाना. आपको जहां जाना है रस्ते वहाँ जायेंगे
  13. रात में सपने देखो या न देखो. पर दिन में सपने जरूर देखो
  14. कहानी सुनने का समय गया. अब कहानी लिखने का समय है.
  15. कोई भी काम करो पर वो काम कभी मत करो जो आप किसी और को करते हुए पसंद नहीं करते.
Unique Motivational Quotes

Part-2 Unique Motivational Quotes

  1. सुंदरता आज है. कल हो सकता है ना रहे, पर काबिलियत निश्चित रूप से हमेशा रहेगी,
  2. मुस्कुराते रहिये, मुस्कुराने से मुश्किलें कम भले न हो पर दुखी रहने से बढ़ जरूर जाती है,
  3. लोगो से मदद मागोगे तो लोग सौदा करेंगे,
  4. काम पर ध्यान नहीं दोगे तो नुकसान अपना करोगे
  5. ना किश्मत से न इत्तेफाक से. कामयाबी मिलती है मेनहत करने दिन रात से,
  6. जुल्म कर के आप इतिहास बना सकते है. लोगो के दिलो में स्थान नहीं
  7. कमाल करना है तो काम करो, लोगो का कमाल देख कर तो बस मनोरंजन होगा
  8. काश शब्द में, आस होता है. मेहनत करने से वो आपके पास होता है.
  9. मस्ती करना है तो खाली समय में करो, वर्ना सारा समय खली ही हो जायेगा.
  10. ये जीवन किराये पे मिला है कुछ सालों के लिए. जी लो जी भर के पर किराया चूका के जाना
  11. आपको जीवन में कुछ भी फ्री में नहीं मिलेगा, पर ये अनमोल जीवन फ्री में ही मिला है,
  12. सोने से पहले खाने की सोचने वालो, सोने से पहले पचाना भी जरुरी है,
  13. काम काज सब अधूरा है तो, नीद कैसे पूरा है
  14. मौसम के साथ कपडे तो बदलते हो पर समय के साथ विचार क्यों नहीं,
  15. रोशनी चीज़ों को बाहर से दिखती है, पर आपकी समझ चीज़ों को अंदर से देख लेती है

Part-3 Unique Motivational Quotes

  1. वो करो जो सही हो, वो नहीं जो मन करे,
  2. जिस रात सबसे ज्यादा अँधेरा होता है, वो ही आखिरी रात होती है
  3. समय आने पर सब मिलेगा, पर अभी तो करना सब्र पड़ेगा
  4. अपने जो बनाया है आप उसकी फ़िक्र करते हो, जो आपको बनाया है उसकी कौन करेगा,
  5. सुबह उठ कर पहला काम अच्छा करते हो कि दिन अच्छा जाये, तो रात को सोने से पहले भी कर लिया करो, की रात को नींद अच्छी आए
  6. कहानी सुन कर जवन हुए हो, अब कहानी बना कर बूढ़े होने
  7. सफलता पाने के लिए सब कुछ छोड़ दो सिवाय माँ बाप के,
  8. गुस्सा करो तब जब आप गलत होते हो तब नहीं जब लोग आपको बोलते हो
  9. आप वो काम कभी नहीं कर सकते जो आप सोच नहीं सकते,
  10. सिपाही तो हजारो होते है, पर हीरो एक होता है
  11. लोग डरे इससे ज्यादा जरुरी है की लोग आपकी इज्जत करे
  12. ना समझी गलती करने में नही है गलती दोहराने में है,
  13. गलती ये नहीं कि आप गलती करते है, गलती ये है की आप गलती दोहराते है,
  14. आपके पास जो है कितनों के पास तो वो भी नहीं है
  15. काबू करना है तो सोच पर करो, अपनी आकांशाओ पर नहीं.

Part-4 Inspiring Quotes

  1. हर पुरानी चीज सोना नहीं होती कुछ हिरे भी होते है.
  2. सितारों को तोड़ कर आप ला नहीं सकते पर आप सितारों जैसे चमक सकते हो
  3. गुस्से से तो हर कोई चिढ़ जाता है, और प्यार से तो जानवर भी बस में हो जाते है,
  4. आप से बड़ा ताकत वर कोई नहीं है, लेकिन तब जब आप इसे मानेंगे
  5. आप कही भी जाइये, बस वह नहीं जा से आप निकल कर आये हो
  6. कल परसो तभी ठीक होगा जब आज आप कुछ करेंगे,
  7. खुशबू हर बार फूलों से ही नहीं अति कई बार आपके किरदार से भी आती है
  8. किताबी ज्ञान देती है, पर तब जब हम उसे पढ़ते है
  9. नाम ऊंचा तभी होगा जब काम ऊँचा करोगे
  10. पैर में चोट लगने से आप कुछ देर के लिए रुकते है पर अगर आपके दिमाक में चोट लग जाये तो हमेशा के लिए रुक जाते है
  11. जो धीरे जाता है वो देर से ही सही पर पहुँच जाता है
  12. अंत का एक समय होता है, शुरू करने का नहीं
  13. आप जहां खड़े होते है, लाइन वह से शुरू भले न हो, पर आपकी शुरुआत वहीं से होती है,
  14. ठंढे दिमाग से हर समस्या सुलझाया जा सकता है, गर्मी से तो बने हुए काम भी बिगड़ जाते है,
  15. किश्मत होती है या नहीं होती पर अगर आप मानते है तो ये जरूर होती है,

Part-5 Inspirational Thoughts

  1. कर्म ही पूजा है, ये नहीं किया तो भगवन की पूजा भी व्यर्थ है
  2. समय के साथ चलो पर तेज नहीं
  3. काम वो करो की नाम हो जाये, बदनाम नहीं,
  4. सोच लिया कुछ करने की तो कर लो सोचते ही मत रहो.
  5. तैरना तब आता है जब डूबने लगते है
  6. जादू एक कला है धोखा नहीं
  7. गुलाब के फूल की खुश्बू कुछ भी नहीं एक मीठी जुबान के आगे.
  8. बढ़े चलो बढ़े चलो जो भी मिले अच्छे से करे चलो
  9. उसकी कदर करो जो मिला है, जो नहीं मिला वो तुम्हारा नहीं,
  10. महफ़िल में लोग बहुत है कुछ अच्छे कुछ बुरे, जिनके पास जाओगे वैसे ही हो जाओगे,
  11. कर्म से बड़ा कर्म ही है, पहले भी था और आज भी है,
  12. नाम तुम्हारा होगा जब काम अच्छा कर के दिखाओगे
  13. कोई आपकी इज्जत इस लिए नहीं करेगा कि आप अच्छे दिखते है, बल्कि इस लिए करेगा कि आप उनका करते है
  14. जो तुम पाना चाहते हो उसके लिए तुम क्या चुकाना चाहते हो,
  15. बड़ो की इज्जत करो छोटो से प्यार ये बाते तो अपने बहुत बार सुना होगा पर फिर भी इसी को करो यार,
75 Unique Motivational Quotes


धन्यवाद,

हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपको पसंद आया होगा इस तरह के प्रेरणादायक कहानियों/विचारो/कवि‍ता के लिए, आप हमारे होम पेज पर विजिट कर सकते हैऔर नयी अपडेट के लिए आप Bell आइकॉन दबाकर push notification allow करें, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब करें, (धन्यवाद Conscious World)

Click Here

We hope you like the new Motivational Quotes given by us. would you have liked, allow push notification by pressing the bell icon for such inspirational story / thoughts/Poetry, and subscribe too our YouTube channel Conscious World,

Thank-You

Post a Comment

0 Comments