Best Inspirational Poetry,
Best Inspirational Poetry for those who lose patience very quickly, these people want immediate success, if not found, they give up,
ख्वाब देखो मगर
ख्वाब देखो मगर ऐसे मत देखो की पल में पूरा बस हो जायेगा
इसे पूरा होने में थोड़ा वख्त तो गर लग जायेगा तो ये हो जायेगा
जिद ठान ही लिया है जो पूरा करने की, तो थोड़ी सब्र भी तू रख ले न यार
ये रास्ते नहीं होंगे उतने आसान जितने ख्वाब मे देखे होंगे तूने यार
गर इसे पाना हो इतना आसान ये खवाब क्यों होते ये सोचो न यार
ख्वाब देखो मगर ऐसे मत देखो की पल में पूरा बस हो जायेगा
इसे पूरा होने में थोड़ा वख्त तो गर लग जायेगा तो ये हो जायेगा
ये पूरा न होगा ये सच भी नहीं
इसे पूरा होने में थोड़ा वख्त तो गर लग जायेगा तो ये हो जायेगा
Best Inspirational Poetry,
ये जालिम है दुनिया तू इनकी न सोच, ये रास्तों में कांटे बिछाएंगे यार
गर ध्यान से तू न चल पाएगा, एक पग भी तू ना बढ़ पायेगा
पाना है मंज़िल तो रास्ते भी देख, तू उड़ कर न उस तक पहुंच पायेगा
तू चलता जा तुझे रास्ते मिलेंगे तभी, जब रास्तों में ठोकर तू खायेगा
पर ठोकर भी खा कर के तू रुकना नहीं, इन ठोकर से ही तू सीख पायेगा
ये रास्ते नहीं होंगे उतने आसान जितने ख्वाब मे देखे होंगे तूने यार
ख्वाब देखो मगर ऐसे मत देखो की पल में पूरा बस हो जायेगा
इसे पूरा होने में थोड़ा वख्त तो गर लग जायेगा तो ये हो जायेगा
बात मानो मेरी इस पर चलना जरूर ये रास्ते ही तुझे उस तक पहुंचाएगा
जो रास्ते होते है कठिन से कठिन वही रास्ते ख्वाबो तक जायेगा
कई और मिलेंगे फूलों से भरे, वो रस्ते तुझे मंजिल से भटकायेगा
इतिहास गवाह है कभी न हुआ कोई इन रास्तों से ख्वाबो तक गया
गर ध्यान से तू न चल पाएगा, एक पग भी तू ना बढ़ पायेगा
ये बाते ही है जो भावुक कर के तुझ तेरे मंजिल से दूर लाएगी
ये माना कि अपनों से बड़े सपने होते नहीं
पर सपने अधुरे तो अपने भी अपने होते नहीं
We hope you like the new inspirational thought given by us. would you have liked, allow push notification by pressing the bell icon for such inspiring stories/thoughts/Poetry, and subscribe too our YouTube channel Conscious World,
0 Comments