Motivational Poetry | In Hindi | ना जुबान से ना जादू से

Motivational Poetry

यह Motivational Poetry उन लोगों को प्रेरित करती है जो सफल होने के लिए जोखिम उठाते हैं आप इस प्रकार की प्रेरणादायक कविता से बहुत कुछ सीख सकते हैं

Motivational Poetry

ना जुबान से ना जादू से

ना जुबान सेना जादू से मिलती है सफलता
रिस्क लेने वाले बाजू से

आप कल क्या थे आप कल क्या होंगे
वह पता चलेगा आप के आज के काम चालू से

बड़ी मुश्किल से आई समझ बार बार ठोकर खाई से
तब जाकर खुशबू आती है अब सोते समय रजाई से

आज किया जो मेहनत उसकी मेहनताना जरूर मिलेगी
अगर तड़प है पाने की तो सफलता भरपूर मिलेगी

कोई कितना भी भटकाए हम भटकेंगे ना रास्ते से
करते जाएंगे हम काम है धैर्य ईमानदारी चुपके से

ना जुबान सेना जादू से मिलती है सफलता
रिस्क लेने वाले बाजू से

कई बार तू हारा है ऐसे किस्से बहुत सारा हैं
पर हर हार से तू सीख लिया इस बार क्यों तु हारा है

ऐसे हजारों सीख मिल जाने के बाद अब ना तू बेचारा है
मैं कहता हूं अनुभव लेकर अपने सारे बाबू से

ना जुबान सेना जादू से मिलती है सफलता
रिस्क लेने वाले बाजू से.

धन्यवाद
Conscious World

हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपको पसंद आया होगा इस तरह के प्रेरणादायक कहानियों/विचारो/कवि‍ता के लिए आप Bell आइकॉन दबाकर push notification allow करें, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब करें, (धन्यवाद Conscious World)

SUBSCRIBE


We hope you like the new Motivational Poetry given by us. would you have liked, allow push notification by pressing the bell icon for such inspiring stories/thoughts/Poetry, and subscribe too our YouTube channel Conscious World,

Post a Comment

0 Comments