हेलो दोस्तों, मैं आज आपको एक ऐसे लड़के की Motivational story सुनने जा रहा हूं, जो अपने जीवन में हर मोड़ पर असफल होता रहा है, और वह बहुत ही निराश हो चुका है, पर इन्हीं उतार-चढ़ाव जिंदगी भरी के बीच उसे पता चलता है, क्या कि सफलता का असली रहस्य क्या है, इस कहानी को पूरा पढ़ें, हम आशा करते है की आपको भी इस कहानी से कुछ जरूर सिखने को मिलेगा,
सफलता का रहस्य
एक बहुत निराश हताश और लगातार असफल हुए इंसान की कहानी है, जिसका नाम लोकेश था, जो हर बार जिस काम को करने का प्लान करता उसमें वह असफल हो जाता उसे समझ नहीं आता है कि कमी कहां रह जाती है, जिस काम में भी हाथ डालता उसमें फेल हो जाता, एक समय ऐसा आया जब उसे लगने लगा कि उसकी किस्मत ही खराब है, अब उससे कुछ नहीं हो पाएगा, बहुत निराश हो गया था, पर इसी बीच उसके दोस्तों ने उसको जबरदस्ती अपने साथ जंगली एरिया में घूमने ले गए, | Motivational story
Motivational story
लोकेश अपने जीवन में पहले से ही बहुत निराश था वह जाना नहीं चाहता था, पर दोस्तों को मना भी नहीं कर पाया, दोस्तों के साथ चला तो गया पर वहां इंजॉय नहीं कर पा रहा था, उसके जीवन में चल रही असफलताओं से इतना निराश था किसी और चीजों पर ध्यान नहीं लगा पा रहा था, वाह-वाह भी बैठ कर अपनी किस्मत पर अफसोस ही कर रहा था, उसके सारे दोस्त मस्ती कर रहे थे,
कुछ समय बीत जाने के बाद सब ने मिलकर प्लान किया कि वह जानवरों को देखने के लिए अंदर जंगल में जाएंगे, पर उनमें से जो एक लड़का था जिसको गाड़ी चलाने आती थी वह बहुत ड्रिंक कर चुका था और नशे में था, पर फिर भी उसने गाड़ी लेकर अंदर जंगल में जाना सही समझा, सब इंजॉय कर रहे थे और इंजॉय करते करते काफी अंदर तक चले गए, यहां पर बहुत खतरनाक जानवरों का एरिया था,
Motivational story
वहां उन लोगों को खतरनाक जंगली जानवर में न लगे, उनमें से कुछ थे जो डरने लगे और वापस जाने की बात कहने लगे, पर कुछ लोग अभी भी आगे जाना चाहते थे, उन लोगों में इसी बात को लेकर बहस चल रही थी, कितना भी आगे से हाथियों का झुंड आता दिखा उन्हें, और उनमें से कुछ जंगली हाथी इनकी गाड़ी के तरफ बहुत तेजी से बढ़ने लगे हमला करने के लिए, सब सब डर गए और भागने की कोशिश करने लगे,
जो गाड़ी चला रहा था वह पहले से ही बहुत नशे में था, फिर भी वह गाड़ी को बहुत तेज रफ्तार से लेकर भागने की कोशिश करने लगा, भागते भागते वह अचानक कंट्रोल खो बैठा, और गाड़ी एक बहुत बड़े पेड़ से जाकर टकरा गई, जिससे गाड़ी का इंजन के कुछ हिस्से टूट गए, और इन लोगों को भी बहुत चोट आई, पर अभी भी हाथी उनके पीछे लगे हुए थी, तो सब गाड़ी निकल कर अलग-अलग दिशा में भागने लगे, लोकेश भी भागते भागते उन लोगों से दूर किसी दूसरे दिशा में चला गया, जहां सामने नदी थी और पीछे हाथियों का झुंड, वह पीछे नहीं जा सकता था, इसलिए वह नदी में कूद गया, उसे तैरना भी नहीं आता था, पर नदी पार करने की कोशिश करने लगा,
कुछ दूर गया कुछ दूर जाने के बाद को थक कर डूबने लगा, पर उसने सोचा कि अगर मैं आज रुक गया आज मैं थक गया तो आज तो मैं मर जाऊंगा, उसने सोचा कि आज जब तक जिंदा हूं तब तक पूरी कोशिश करूंगा,
जो होगा देखेंगे पर रुकूंगा नहीं, और यही सोच कर आगे बढ़ने लगा और तभी रुका जब नदी पार कर चुका था, पर जब वह रुका तब उसको यकीन नहीं हो रहा था कि वह नदी पार कर ने में सफल हो चुका है,
Motivational story
वह सोचने लगा ऐसा कैसे हुआ, मैं तो हर काम में फेल हो जाता था हर बार आज से पहले मैं कोई काम पूरा नहीं कर पाता था, पर आज मेरे सफल होने का कारण क्या है वह सोचने लगा वहां बैठकर,कुछ देर सोचने के बाद उसको एहसास हुआ कि जो आज उसकी तड़प थी नदी पार करने कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं रुकूंगा नहीं अगर रुका तो फिर मारा जाऊंगा, इसी तड़प की वजह से आज वह ये काम पूरा कर पाया था, और तब उसे मालूम चल चुका था कि सफलता का रहस्य क्या है, अब तक वो फेल क्यों हो रहा था, क्योंकि किसी भी काम को अब तक इस तरह की तड़प के साथ करो या मरो के हालात में नहीं किया था, यही वजह था कि वह बीच में हिम्मत हार जाता था छोड़ देता था फेल हो जाता था, पर अगर आपको सफल होना है तो आपको लगातार बने रहना होगा और हिम्मत नहीं हारनी होगी और पूरा जोश और जुनून के साथ करो या मरो के जैसी लड़ाई लड़नी होगी, तब जाकर सफलता मिलेगी,
कहानी का अर्थ
और यही है सफलता का सबसे बड़ा रहस्य, जब आप हिम्मत नहीं हारते और लगे रहते हैं पूरे तड़प के साथ कोई ना कोई रास्ता निकल ही जाता है सफलता के, और लोकेश को यह बात तो समझ आ चुकी थी, मुझे लगता है कि अब आप सभी को यह बात समझ आ गई होगी कि सफलता किस्मत से नहीं तड़प मेहनत और लगन से मिलती है किसी भी काम को पूरा करने के लिए आपके अंदर कितनी तड़प है यह बताएगा कि आपकी सफलता का चांस कितना है,
धन्यवाद
Read More Inspirational Stories
हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपको पसंद आया होगा इस तरह के प्रेरणादायक कहानियों/विचारो/कविता के लिए आप Bell आइकॉन दबाकर push notification allow करें, और हमारे यूट्यूब चैनल
Conscious World को सब्सक्राइब करें, (धन्यवाद Conscious World)
Click Here
We hope you like the new inspirational thought given by us. would you have liked, allow push notification by pressing the bell icon for such inspiring stories/thoughts/Poetry, and subscribe too our YouTube channel Conscious World,
SUBSCRIBE
0 Comments