प्रेरणादायक कविता
यहाँ हम आपके लिए लाये है एक अनोखी प्रेरणादायक कविता, इस कविता से हम सबको बहुत प्रेरणा मिलती है, हम आशा करते है की आपको भी ये कविता पसन्द आयेगी,
- मौका है अधिकार नहीं
प्रेरणादायक कविता
धैर्य के साथ मेहनत करो, आलस के साथ इंतजार नहीं !
जो फोकट में मिल जाए वह मौका है, अधिकार नहीं !!
समय पड़ा है, आज अभी मेहनत कर लो !
नहीं तो पछताओगे सौ वार कभी !!
कुछ किए बिना जो कुछ तुम पाए हो !
किसी दूसरे की मेहनत, उसके हिस्से का खाए हो !!
उपकार करो तुम सब पर, ना रखो किसी का एहसान कभी !
सोच बदल दो नजर बदल दो, नजारे नहीं है बेकार सभी !!
धैर्य के साथ मेहनत करो, आलस के साथ इंतजार नहीं !
जो फोकट में मिल जाए, वह मौका है अधिकार नहीं !!
क्या सोचते हो, क्यों बैठे हो, ऐसे कि तुम बोर हो जाओ !
हाथ उठाओ, पैर चलाओ, इस बोरियत से कहीं दूर जाओ !!
मिल जाएगा सफलता चलते हुए, कोई ना कोई सही रास्ता होगा !
बस कदम बढ़ाना होगा चलते हुए उसकी तरफ तुम्हें जाना होगा !!
देर थोड़ा लगता है, कुछ पाने और रास्ता बनाने में !
सफलता नहीं सस्ती, करनी पड़ती है मेहनत जमाने में !!
छोडाना पड़ेगा हाथ तेरा, सोच की जंजीरों से !
बैठे रहने से नहीं मिलता, कुछ भी तकदीरों से !!
धैर्य के साथ मेहनत करो, आलस के साथ इंतजार नहीं !
जो फोकट में मिल जाए, वह मौका है अधिकार नहीं !!
Read More Inspirational Poetry
हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपको पसंद आया होगा इस तरह के प्रेरणादायक कविता/कहानियों/विचारो के लिए आप हमारे होम पेज को विजिट कर सकते है, साथ ही साथ Bell आइकॉन दबाकर push notification allow करें, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब करें,
(धन्यवाद Conscious World)
0 Comments