प्रेरक कहानी | गलतियों का पेड़ | Best Story

प्रेरक कहानी

    यहाँ हम लाये है, एक ऐसे लड़के की "प्रेरक कहानी", जो अपनी गलतियों पर नियंत्रण नहीं कर पाता है,! तो उसका पिता उसको किस तरह से, उसकी गलती का एहसास करवाता है! और उसको गलतियों पर नियंत्रण करना सिखा देता है,!| प्रेरक कहानी.

मुझे आशा है,! "की ये प्रेरक कहानी आपके लिए भी उपयोगी साबित होगी",!प्रेरक कहानी


गलतियों का पेड़

प्रेरक कहानी


    एक पिता अपने बेटे से बहुत परेशान था,! उसका बेटा हर रोज गलतियां करता,! उसको जब वह समझा था,! तो बोलता कि अब गलती नहीं करूंगा,! पर अगले दिन फिर वही गलती करता, फिर उसके पिता ने उसको रोकना बंद कर दिया.!| प्रेरक कहानी

बस इतना बोला कि अब तुम जितनी गलती करोगे,! हर एक गलती के बदले में, एक हथौड़े से एक कील पेड़ में ठोकना होगा,! तो पहले दिन ही लड़के को 25 कील पेड़ में ठोकने  पड़े, फिर अगले दिन 30,!

उसके बाद लड़के को धीरे-धीरे एहसास होने लगा! कि कील ठोकने से ज्यादा आसान है,! गलतियों को कम करना, उसके बाद अगले दिन से कील कम होने लगे पेड़ में,!| प्रेरक कहानी

एक समय ऐसा आया! कि एक भी कील नहीं ठोकना पड़ता था,! उसने अपनी गलतियों पर नियंत्रण कर लिया था,! तब उसके पिता ने बोला, कि "बहुत अच्छा मुझे खुशी है", कि तुम अब गलतियां नहीं करते,! पर अब तक जितनी कील तुमने पेड़ में ठोके है,!

उसे बाहर निकाल दो,! वह थोड़ा-थोड़ा करके कुछ दिनों में सारे कील पेड़ से बाहर निकाल दिया,! उसके बाद उसके पिता ने उसको पेड़ों के पास ले जाकर बोला,! कि तुमने कील तो निकाल दिया पर निशान तो अभी भी है,!

यह कभी नहीं जाएगा,! जब हम गलती कर देते हैं! तो बाद में भले ही सुधार ले पर निशान कभी नहीं जाती,।

कहानी का नैतिक

हम सब अपने जीवन में इसी तरह की बहुत सारी गलतियां करते हैं, अपनों के साथ रिश्तो में या कहीं और लेकिन हम कितना भी उसे सुधारने की कोशिश करें,! पर निशान कभी नहीं जाता,!| प्रेरक कहानी

तो इसलिए गलती करने से बचना होगा ऐसी गलती करो हि ना, जिसे सुधारने और निशान मिटाने की जरूरत पड़े, किसी भी चोट के निशान हो या रिश्ते में कड़वाहट से बनी गांठ हो, वह कभी नहीं मिटती हमेशा के लिए रह जाती है,!| प्रेरक कहानी

धन्यवाद,| प्रेरक कहानी

आपको ये कहानी कैसी लगी, कमेंट कर के अपनी राय और सुझाव दें,

Read More Inspirational Stories

हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपको पसंद आया होगा इस तरह के प्रेरणादायक कवि‍ता/कहानियों/विचारो के लिए आप हमारे होम पेज को विजिट कर सकते है, साथ ही साथ Bell आइकॉन दबाकर push notification allow करें, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब करें,

(धन्यवाद Conscious World)

Post a Comment

0 Comments