Motivational Stories
आज हम दो ऐसी प्रेरक कहानिया लाये है, उन लोगो के लिए, जो लोग बिना किसी को जाने ही, उसके बारे में अपनी धारणा पहले ही बना लेते है, Motivational Stories प्रेरक कहानिया,
और जब हकीकत पता चलती है, तो पछताने के अलावा, कुछ नहीं बचता उनके पास, मुझे उम्मीद है, की, आप इस प्रेरक कहानी से जरूर कुछ सीखेंगे.!धारणा | प्रेरक कहानिया
एक बस में एक 17 साल का लड़का खिड़की के पास बैठकर बाहर देखा था,! तभी अचानक बोला पापा पापा कुत्ते को देखो कैसे खेल रहा है, पेड़ों को देखो कैसे चल रहे हैं,! बगल वाली सीट पर एक आदमी बैठा था,
इस लड़के की नादानी भरी बातें सुनकर हंसने लगा, उसे लगा कि लड़का मानसिक रूप से ठीक नहीं है,! पर वह कुछ बोला नहीं कुछ देर बाद वो लड़का दोबारा अपने पापा से बोला पापा पापा इन बादलों को देखो कैसे चल रहे हैं,
चिड़ियों को देखो कैसे उड़ रही है,! उसके पिता ने भी मुस्कुराया और उसकी तरफ देखा, तभी बगल वाले आदमी से चुप रहा नहीं गया.! प्रेरक कहानिया, Motivational Stories
उसने बोला, उस लड़के के पिता से,! कि अपने बेटे को किसी डॉक्टर के पास ले जाइए इतना बड़ा हो गया, बच्चे जैसी नादान बातें करता है,! उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लगती, Motivational Stories
उसके पिता ने जवाब दिया, हम डॉक्टर के पास ही गए थे, वहीं से वापस आ रहे हैं.! प्रेरक कहानिया
यह बचपन से ही अंधा था,! आज इसकी आंखों का इलाज हुआ है, पहली बार यह देख रहा है,! उसकी बातें सुनकर, उस आदमी को आश्चर्य हुआ,! और अपनी नादानी पर पछतावा होने लगा, उस आदमी को कि मैंने बिना जाने ही उस लड़के के बारे में अपनी धारणा क्यों बना लिया,! मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, Motivational Stories
कहानी का तात्पर्य
हम जब किसी अनजान व्यक्ति से मिलते हैं,! उसकी कहानी जाने बिना ही, अपनी धारणा उसके पति बना लेते हैं, और जब उसकी हकीकत उसकी कहानी पता चलती है,! तब हमें आश्चर्य होता है, और पछतावा.! प्रेरक कहानिया
तो पहले हमें किसी को जानना समझना चाहिए, उसके बाद उसके,! प्रति अच्छा, या बुरा, या मजाकिया, धारणा बनाना चाहिए.Motivational Stories
Best Motivational Stories प्रेरक कहानिया
ये प्रेरक कहानी ऐसे लोगो के लिए है जो लोग बिना अर्थ के लक्ष्य का पीछा करते रहते है,! और उनको पता भी नहीं होता की वो जिस लक्ष्य के पीछे जा रहे है उसका कोई मतलब है भी या नहीं. Motivational Stories प्रेरक कहानिया.
ये कहानी हर किसी के लिए प्रेणादायक हो सकती है,! मुझे उम्मीद है की आपके लिए भी होगी.
महत्वहीन लक्ष्य
एक आदमी ने कुत्ता पाला था,! वो बहुत तेज तरार था, जिनको देखता हर किसी के पीछे भागने लगता, सड़क पर जब कोई गाड़ी जाती तो उसके पीछे भागने लगता, दूर तक उसका पीछा करता,! उससे आगे निकलने की कोशिश करता. Motivational Stories
एक बार एक व्यक्ति ने उस कुत्ते के मालिक से पूछा, कि आपका कुत्ता रोज गाड़ियों के पीछे भागता है, उसे क्या लगता है, कि, वह इन गाड़ियों से आगे निकल पाएगा, तो कुत्ते के मालिक ने जवाब दिया. Motivational Stories
मुझे नहीं पता कि यह आगे निकल पाएगा या नहीं, पर अगर वह आगे निकल भी भी जाए तो कोई लाभ तो नहीं है ना, उसको पता ही नहीं है की वो क्या कर रहा है. प्रेरक कहानिया, Motivational Stories ,
कहानी का तात्पर्य
ऐसे ही बहुत सारे व्यक्ति हैं, जो अपने जीवन में ऐसे ही महत्वहीन लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं,! जिन्हें पाने के बाद में कोई लाभ नहीं है. प्रेरक कहानिया
अगर आप भी उन लोगों की तरह कोई ऐसा काम कर रहे हैं,! या ऐसे लक्ष्य के पीछे भाग रहे हैं, जो निरर्थक है, तो कि रुकिए थोड़ा विचार करिए, समय मत बर्बाद करिए,! इस समय की कीमत को समझिए और सही जगह पर लगाइए. ! Motivational Stories
धन्यवाद.प्रेरक कहानिया
आपको ये कहानी कैसी लगी, कमेंट कर के अपनी राय और सुझाव दें,! प्रेरक कहानिया
Read More Inspirational Stories
- सोच का जादू
- गलतियों का पेड़
- शीशे की दुनिया
- जैसी नजर वैसी दुनिया
- आलसी किसान
- नाराज या उपकार
- हसना रोना
- जौहरी की परख
- हालात के साथ
- कुछ तो लोग कहेंगे
- राजा और मंत्री
- काला और गोरा
- सोने की खदान
- बुद्धिमान लकड़हारा
- व्यापारी की खूबसूरत बेटी
- बंधन का जादु
- सफलता का रहस्य
- दो भाइयों की कहानी
- जो बदल दे आपकी सोच
- कुछ अच्छा होना बाकी है
हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपको पसंद आया होगा इस तरह के प्रेरणादायक कविता/कहानियों/विचारो के लिए आप हमारे होम पेज को विजिट कर सकते है, साथ ही साथ Bell आइकॉन दबाकर push notification allow करें, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब करें, आपको ये कहानी कैसी लगी, कमेंट कर के अपनी राय और सुझाव दें, Motivational Stories .
0 Comments