Motivational Speech | in Hindi | प्रेरणा का पेड़,

Best motivational Speech

तुम प्रेरणा का पेड़ नहीं है वो, जिसकी जरूरत नहीं मुझको,! जो जरूरत है मेरी उसी से प्रेरणा मिलता है मुझको, | Motivational Speech, in Hindi

Prerna ka ped Motivational Speech

प्रेरणा का पेड़

हम सब लोग अपने जीवन में किसी भी काम को करने के लिए मन तभी लगा पाते हैं! जब हमें उसमें दिलचस्पी हो, या हम कह सकते हैं कि हम प्रेरित हो,! बिना प्रेरणा के अगर हम कोई भी काम करते हैं! तो हम उसमें अपना 100% योगदान नहीं दे पाते हैं,! जिसके कारण असफल होने के चांस बढ़ जाते हैं! इसलिए हमे कोई भी काम करने के लिए दिलचस्पी होना बहुत जरूरी है,! और दिलचस्पी तभी आती है जब हम अंदर से प्रेरित हो या उसके फायदे को देखकर! या अपनी खुद की जरूरतों को देखकर या फिर किसी दूसरे के द्वारा प्रेरित किए जाने पर! जो प्रेरणा मिलती है असल में वह प्रेरणा नहीं है,! वह प्रेरणा का बीज है, जो हमारे अंदर लोगों के द्वारा आया है! लेकिन अगर हम इसको संभाल कर नहीं रख पाए तो,!यह बिज पेड़ बनने से पहले ही नष्ट हो जाएगा,!

Motivational Speech

यानी कि आप लोगों से सिर्फ प्रेरणा तो ले सकते हैं! पर पेड तो खुद ही लगाना होगा और उसकी सिंचाई और रखरखाव भी खुद ही करना होगा,! तभी वह भी पेड़ बन कर ज्यादा समय तक आपके दिमाग में टिका रहेगा,! हम लोग ज्यादातर यही गलती करते हैं किसी चीज या किसी दूसरे व्यक्ति को देखकर प्रेरित हो जाते हैं और उस temporary feeling पर फैसला ले लेते हैं,!

अब तो यही काम मैं भी करूंगा और सुरुआत में प्रयास भी करते हैं! पर थोड़े दिन बाद भटक जाते हैं अपनी मंजिल से या तो कुछ और करने में लग जाते हैं,! या तो यह सोच लेते हैं! कि यह हम से नहीं होगा कई लोग तो कल पर डालते डालते भूल जाते हैं कि उनकी मंजिल क्या थी और ऐसा नहीं है कि उनको किसी और ने demotivate करके भटका दिया हो, वह खुद ही दूसरों से मिली प्रेरणा के बीज को संभाल नहीं पाए,

Motivational Speech

यानी अंदर लगी आपको बुझने से रोक नहीं पाते, तो इसीलिए आपके खुद के अंदर लगे आग को पूछने मत दीजिए, और अगर बुझाना है तो लगा कर उछलने मत दीजिए, temporary feeling पर कोई decision मत लीजिए, प्रेरणा आपको लोगों से ठीक वैसे ही मिलता है जैसे एक किसान को किसी दुकानदार से खेती करने के लिए फसल की बीज मिलती है, बीज लेने के बाद ही असली काम शुरू होता है किसान का और दिन भर महीनों तक मेहनत करता है तब जाकर महीने बाद उसका फसल तैयार होता है, ठीक उसी तरह से आपका भी लोगों से प्रेरित होकर कोई मंजिल चुनने के बाद ही असली काम शुरू होता है,

Motivational Speech

आप उस मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी पड़ेगी खुद को हर रोज याद दिलाना पड़ेगा खुद को अंदर से खुद ही प्रेरित करना पड़ेगा लगातार, जब तक कि आप वह मंजिल पा नहीं लेते, प्रेरणा का पेड़ खुद के अंदर ही ढूंढना होगा, इसे संभाल कर भी रखना है क्योंकि आपको वो नहीं मिलता है जो आप किसी और को देख कर पाने की इच्छा पाल लेते हैं, आपको वो मिलता है जिसको पाने की जरूरत सबसे बड़ी होती है,

आपको आपकी मंजिल सिर्फ इसलिए नहीं मिलेगा कि वह आपको चाहिए बल्कि इसलिए मिलेगा क्योंकि वह हर हाल में आपको चाहिए, इसलिए आपका किसी भी काम को करने का वजह कितना बड़ा है उस काम में सफल होने का चांस भी उतना ही बड़ा होगा, तो कोई भी goal बनाने से पहले आपका वजह clear होना चाहिए, कि आप यही क्यों करना या पाना चाहते हैं, फिर प्रेरणा का स्रोत भी और बीज भी और पेड़ भी आपके अंदर ही आपको मिल जाएगा,


धन्यवाद,
Conscious World


हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपके जीवन को समझने में काम आ सकेगा, इस तरह की और प्रेरणा दायक विचारो के लिए, News letter में अपना E-Mail दे सकते है, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब कर सकते है,

Read More Quotes

Thank-You


We hope you like the new inspirational thought given by us. for more inspirational thoughts like this, you can give your e-mail in a news letter, and you can subscribe to our YouTube channel Conscious World, 

Thanks 
Conscious World,

Post a Comment

0 Comments