Success motivational speech in Hindi
ना पूछो मुझसे इरादे मेरे इरादे तो आसमां में आग लगाने के हैं | motivational speech
Speech
इरादे Booster (in Hindi)
पंख तो काट सकता है हर कोई परिंदे के, इरादे भी काट दे इतनी किसी की औकात नहीं.
जब जब आप अपने आसपास के common लोगों से हटकर कुछ नया और experiment करने का इरादा बनाना चाहते हैं, तब तब आपकी अपने ही आपको उसके खिलाफ suggest करना चाहते हैं, वो इसलिए नहीं कि वह आपको कुछ अलग करने या बनने से रोकना चाहते हैं, बल्कि वह इसलिए ऐसा करते हैं क्योंकि उनके अपनों ने भी उनके साथ ऐसा ही किया था, तो भाई तुम कैसे रीति रिवाज तोड़ सकते हो क्योंकि अब तक तो किसी ने ऐसा काम किया नहीं तुम कैसे कर पाओगे इन सब चीजों में समय बर्बाद मत करो वो काम करो जो तुम्हारे आस-पास के लोग करके अच्छी जिंदगी जी रहे हैं,
उन्हीं से कुछ सीखो खुद से experiment मत करो वरना बची कुची life ही बर्बाद कर लोगे अपनों की बात मानना अच्छी बात है, अपनों के खिलाफ जाना सही नहीं है, पर अगर आपका इरादा और एक्सपेरिमेंट आपके अपनों के और आपके खुद के हित में हो और ऐसा करने से चीजों में सकारात्मक बदलाव आ सकता है,
तो एक बार तो अपनों के suggestion को filter किया ही जा सकता है, आपके आसपास के लोगों के लाइफ में ऐसे उदाहरण नहीं होंगे पर इस दुनिया में ऐसे बहुत उदाहरण है,
motivational speech
जिनके लाइफ में कई गुना सकारात्मक बदलाव आए हैं, जैसे स्टीफन हॉकिंस, मार्टिन कूपर, निकोला टेस्ला, अल्बर्ट आइंस्टाइन, थॉमस एडिसन, ऐसे कई महापुरुषों की लाइफ हमारे लिए उदाहरण है, जिस समय इन लोगों ने कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने की सोची होगी, ट्राई किया होगा, तो क्या इनकी लाइफ में रुकावटें नहीं आए होंगे आई होंगी, और शायद हमारी लाइफ से कई गुना ज्यादा ही आए होंगे,
पर इन लोगों ने सकारात्मक बदलाव के इरादे से सारी रुकावट ओ का सामना करते हुए ऐसा करने में सफल हो पाए होंगे, तभी आज हम लोग इनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उनकी तरह बनाने का प्रयास कर रहे हैं, पर अब आपकी बारी है आप भी कुछ ऐसा करिए कि आप के बाद आने वाली पीढ़ी के लिए,
आपका एक्सपेरिमेंट आपके जीवन का सफलता असफलता उनके लिए उदाहरण बन जाए, इसके लिए आप किसी भी महापुरुष के जीवन और उनके experiment एजइटइज कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते क्योंकि उनके लाइफ का सिचुएशन और माहौल काफी अलग था, और आप का अलग ही होगा, तो आप अपने हालात सिचुएशन और आप जिन महापुरुषों को फॉलो करते हैं, उन लोगों के जीवन का विश्लेषण कर बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं, और फिर उन सीखी हुई चीजों से फिल्टर करके आप कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने का इरादा बना सकते हैं, और जब एक बार इरादा बन जाए तो चाहे उसमें 99.9% फेल होने का खतरा क्यों ना हो उसको ट्राई जरूर करिए,
क्योंकि कभी-कभी हमारे थॉट ऐसे होते हैं जो हमारी लाइफ बदल सकती है पर हमें खुद पर भरोसा नहीं होता, अगर 0.1% उम्मीद के साथ आपका एक्सपेरिमेंट करने का इरादा सफल हो जाता है, तो आप की लाइफ बदल सकती है, और लोग आपको स्पेशल मानकर फॉलो करने लग सकते हैं, और अगर सफल नहीं होते हैं, तो असफलता में भी कई रास्ते मिल सकते हैं, फिर से कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने के और किसी महापुरुष ने यह भी कहा है,
motivational speech
सफलता इंसान को मिलती है अनुभव से और अनुभव इंसान को मिलता है असफलताओं से, तो हर असफलता से आपको अनुभव मिलेगा और हर अनुभव आपको सफलता के करीब ले जाएगी, क्योंकि आपके इरादे वह नहीं जो लोगों के सुझाव और रुकावट उसे बदल जाए सच्चे इरादे वह होते हैं जो रुकावटें और सुझाव से फिल्टर होकर बन जाए, तो आपको सफलता पाने के लिए तरीके बदलने पड़ सकते हैं इरादे बदलने की जरूरत नहीं, क्योंकि ऐसा ना हो कि आपको अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को आपको यह संदेश देना पड़े की,
इरादे मजबूत और कामयाबी के पंख लगाए बैठे हैं पर हमारे अपनों ने ही सुझाव की आग से हमारे इरादों को जलाए बैठे हैं, उदाहरण के लिए आपको एक सच्ची स्टोरी सुनाते हैं मैंने अपने नानाजी से अक्सर उनके जीवन का एक वाक्य कहते हुए सुना है कि एक बार उनको बहुत अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था ऑस्ट्रेलिया जाना था उनकी सारी तैयारी हो चुकी थी एयर टिकट भी हो गया था उनके घर वाले उनकी मां सभी लोग बहुत खुश थे उसी समय उनके जाने के दो-चार दिन पहले उनके गांव में एक बाबा जी आए सब का हाथ देखकर भविष्य बता रहे थे तो गांव के ही एक सज्जन थे जिनको यह हजम नहीं हो रहा था कि उनके पड़ोस का एक लड़का इतनी अच्छी नौकरी का ऑफर लेकर विदेश जा रहा हो तो उन्होंने उस बाबा को पैसे का लालच देकर मेरे नाना जी के मां के पास ले गए,
और उनकी मां से बोला कि यह बाबा जी बहुत जानकार है सब का भविष्य बता रहे हैं और आपका बेटा विदेश जा रहा है तो अपने बेटे के बारे में भी कुछ पूछना चाहती है तो आप पूछ सकते हैं,
motivational speech
मां का दिल तो चंचल होता ही है उन्होंने भी बाबा से पूछा कि हां बाबा जी मेरा बेटा विदेश जा रहा है तो मेरे बेटे के भविष्य के बारे में बताइए कुछ तो बाबा ने बोला कि आपका बेटा विदेश जा तो रहा है पर उसकी कुंडली ठीक नहीं बता रही है उसके कुंडली में काल योग चल रहा है और इस समय उसका हवाई सफर करना ठीक नहीं है हवाई जहाज से जाना उसके लिए खतरा बन सकता है यह सारी बातें उस बाबा ने पैसे लेकर हवा में बोला था और उसके बाद बाबा ने तो अपना काम कर दिया और वह चला गया अब उनकी मां को चिंता सताने लगी कि मेरे बेटे के साथ कुछ ऊंच-नीच ना हो जाए घबराने लगी और उसके बाद जिद करने लगी थी अब चाहे कुछ भी हो जाए आपको विदेश नहीं जाना है
यही रह कर जो करना है करिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है, मेरे नाना जी ने बहुत कोशिश किया मनाने की पर वह नहीं मानी, अपनी ज़िद के सामने उन्होंने उनके सारे कपड़े उनके सारे सामान सब कुछ छिपा दिए लास्ट में थक्के उनकी बात माननी पड़ी और वह अपने जाना कैंसिल कर दी इतनी अच्छी नौकरी उनके हाथ से निकल गई फिर कुछ सालों बाद पता चला कि यह सब पड़ोस के किसी महापुरुष की देन है जिसने ढोंगी बाबा को पैसे का लालच देकर झूठ बोल वाया फिर क्या था उनके सामने अफसोस करने के अलावा कुछ भी नहीं था, वह हमेशा अपनी यह स्टोरी बता कर हम लोगों को अफसोस जताते हैं, तो क्या आप भी अपनी लाइफ की असफलताओं की स्टोरी सुना कर आप सोचना चाहते हैं, या कुछ करके उनके लिए उदाहरण सेट करना चाहते हैं, यह आपके हाथों में है
motivational speech
क्योंकि रास्ते नहीं मिलते आसान कभी रखनी होगी मजबूती इरादों कि अगर समय के हो पाबंद और इरादे हो बुलंद नेकी भी रखो चंद तो बस आनंद ही आनंद, जब आप नेकि के साथ इरादे मजबूत करके सकारात्मक बदलाव के लिए रास्ता चुनते हैं उस पर चलते हैं तो शुरुआत में हो सकता है कि आपका साथ देने वाले कम लोग हो या हो ही ना, पर जब आप उस रास्ते पर धैर्य के साथ चलते जाएंगे तब लोग धीरे-धीरे लोग आपके साथ होते जाएंगे, और अंत में सब आपके साथ होंगे,
तो आप की शुरुआत कैसी है उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है, कि आपका अंत कैसा है, अगर आप अपने लाइफ में 10 बार असफल होते हैं, तो असफलता का उदाहरण किसी के लिए कोई मायने नहीं रखता लेकिन अगर आप एक 11वीं बार सफल हो जाते हैं, तो पिछली दसों असफलताएं आपकी लोगों के लिए उदाहरण बन जाती है,
तो तब तक इरादे बुलंद रखो जब तक मंजिल मिल ना जाए क्योंकि हमारे आपने भी कभी-कभी छूट जाते हैं जब लंबे रास्तों में इरादे टूट जाते हैं, तो कोई रहे कोई जाए पर कोई आपके इरादे हिलाना पाए आप खुद को ऐसा बनाएं, क्योंकि सोच भारी हो तो कदम धीमी हो जाती है वही ठोस इरादों से रफ्तार बढ़ जाती है,
धन्यवाद
Conscious World
धन्यवाद
Conscious World
हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपके जीवन को समझने में काम आ सकेगा, इस तरह की और प्रेरणा दायक विचारो के लिए, News letter में अपना E-Mail दे सकते है, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब कर सकते है,
We hope you like the new inspirational thought given by us. for more inspirational thoughts like this, you can give your e-mail in a news letter, and you can subscribe to our YouTube channel Conscious World,
Conscious World,
Read More Quotes
- 56+ Best Motivational quotes | In Hindi
- 70 Latest Motivational Quotes About Life
- 20+ short inspirational quotes | In English
- Unique 15 super motivational quotes
- Top 10 latest motivational quotes for success
- 59 life changing Inspirational thoughts | in English
- 75 Unique Motivational Quotes | in Hindi | To get success
- 21 Unique inspirational quotes | In Hindi
- Latest motivational thoughts in hindi
- Inspirational Story | in Hindi | कुछ तो लोग कहेंगे
- Motivational story in Hindi | राजा और मंत्री
- true motivational story in hindi | जो बदल दे आपकी सोच
- Motivational story in Hindi | काला और गोरा
- Motivational story | in Hindi | व्यापारी की खूबसूरत बेटी
- Inspirational story | in Hindi | बंधन का जादु
- Motivational story | in Hindi | सफलता का रहस्य
- Inspiring Story | in Hindi | दो भाइयों की कहानी
- True Motivational story | In Hindi | कुछ अच्छा होना बाकी है
- short inspirational poems | in Hindi | सोने की खदान
- Motivational poetry | in Hindi | मर्द की मर्दानगी
- Motivational Poetry | In Hindi | ना जुबान सेना जादू से
- Inspirational Poetry | In Hindi | पेड़ बीना ना फल
- Best Inspirational Poetry | in hindi | ख्वाब देखो मगर
- Motivational Speech | in Hindi | प्रेरणा का पेड़,
- Best Motivational speech in hindi
0 Comments