Motivational speech
जिंदगी में बेशुमार दिखते हैं पर यह बात मेरे होश नहीं जानते वह तो सिर्फ मुस्कुराना जानते हैं,| Motivational speech,
जीने के हजार दिन पर क्या जिंदगी बेकार things?
Speech,
जिंदगी क्या है जो आज तक हम देखते आए हैं, जो हमारे आसपास के लोग जीते आए हैं, क्या इसी को कहते हैं जिंदगी??,
जो हमारे अपने समाज घर परिवार अपने दादा परदादा से हम सुनते आए हैं, पैदा होने से मरने तक की कॉमन सी स्टोरी, क्या इसी के लिए हम पैदा हुए हैं, पैदा होते ही उसी रेस में लग जाना जिसमें सब लगे हुए हैं, बचपन में पढ़ाई की रेस से पढ़ाई पूरी करते-करते नौकरी पाने की रेस और भागते भागते 1 दिन नौकरी पा लेते हैं फिर लगता है,
अब जिंदगी सेट हो गई अब सब कुछ अच्छे से चलेगा पर नौकरी मिलते ही हमारी जिंदगी में जो थोड़ी बहुत मौज मस्ती बची थी वह भी खत्म फिर सुबह 7-8 बजे उठना फिर ऑफिस के लिए तैयारी करना 9 बजे से शाम को 6-7 बजे तक ऑफिस में ऐसी तैसी करवाना 8-9 बजे तक थक हार के घर आना और खा पीकर सो जाना रोज का काम बन जाता है इस भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच शादी बच्चे घर परिवार की जिम्मेदारी संभालते संभालते 50-60 साल साल उम्र निकल जाती है.
फिर बाकी के बचे जिंदगी में नाती पोते खिलाते मौत का इंतजार करते 1 दिन मर जाना क्या सिर्फ यही काम करने के लिए भगवान ने हम सबको जिंदगी दिया है की पढ़ाई नौकरी शादी बच्चे बुढ़ापा फिर the end यही कॉमन सी जिंदगी ज्यादातर लोगों को कितने में सिमट कर रह जाती है और कुछ लोग तो इस प्रक्रिया को अच्छे से करने वाले की जिंदगी को सबसे अच्छी जिंदगी मानते हैं बोलते हैं,
क्या जिंदगी थी इसकी अपनी जिंदगी में सब कुछ कर लिया पर मेरे हिसाब से ईश्वर ने हम सबको इस दुनिया में किसी विशेष कारण से भेजा है तो समझिए इस बात को और अगर आपको भी लगता है तो अपने भूत का कैदी बन्ना छोड़िए और अपने भविष्य के निर्माता बनिए । Because of your life is your message to the world make sure it is inspiring,
आपकी जिंदगी पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है इसे प्रेरणादायक बनाने के लिए सुनिश्चित करें,
और साथ ही साथ इसका भी ध्यान दें की विशिष्टता तभी सार्थक है जब शिष्टता भी साथ हो । यह ना हो कि विशेष बनने के चक्कर में शिष्टाचार ही भूल जाए जिसकी वजह से एक अच्छा उदाहरण सेट करने के चक्कर में बुरा उदाहरण सेट हो जाए तो अब बात आती है हम ऐसा क्या करें कि अपने आप को विशिष्ट और अपने जीवन को प्रेरणादायक बना सके,
तो सबसे पहले आप वह सब काम करने से बचें जो आपके आसपास के common लोग करते हैं आप उन गिने-चुने लोगों को फॉलो कर सकते हैं जो ऑलरेडी विशिष्ट है,
जिनका जीवन पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है जैसे स्वामी विवेकानंद सरदार बल्लभ भाई पटेल लाल बहादुर शास्त्री अटल बिहारी बाजपेई अब्दुल कलाम और ऐसे कई महापुरुष थे जो आज हमारे बीच नहीं है पर हमेशा उनका जीवन हमारे लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण रहेगा तो क्यों ना हम सब उन महापुरुषों को फॉलो करके खुद का जीवन विशिष्ट और प्रेरणादायक बनाएं यह जो छोटी सी जिंदगी ईश्वर ने हमें दी है इसको अपने युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट कर सके कि हमारे इस दुनिया से चले जाने के बाद भी लोग हमारे जीवन से कुछ सीख सकें,
और किसी महापुरुष ने कहा है, You don't have to be great to start but you have to start to be great,
हम और आप शुरू से महान नहीं हो सकते पर महान होने के लिए शुरू कर सकते हैं।
आज हम ज्यादातर जिन महापुरुषों को जानते हैं वह भी शुरू से महान नहीं थे समय के साथ चीजों को समझते गए और अच्छी चीजों को अपनाते गए, जिसकी वजह से आज हम सब उन लोगों को अपना आदर्श मानते हैं, पर मैं अपने आसपास लोगों को देखता हूं जिस तरह से जिंदगी जीते हैं, उनके लिए उनकी, खुशी उनकी, चीजें उनके सपने, उनके मंजिल, ही सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं, वह इन सब को पाने के लिए, अपने मां बाप भाई बहन दोस्त मित्र और हर रिश्ते को एक सीडी बनाकर इस्तेमाल करते हैं, और सबसे आगे निकलने की दौड़ में इतनी आगे निकल जाते हैं, कि उनके अपने ही पीछे छुट जाते हैं। सपनों के पाने की जुनून में वो सपनों को तो पाने में कामयाब हो ही जाते हैं, पर क्या वह खुश हो पाते होंगे जब उनके अपने ही साथ ना हो खुशियां बांटने के लिए, जो लोग अपने लिए जीते हैं सिर्फ अपनी खुशी को priority देते हैं वह हमेशा अकेले होते हैं, पर जब हम दूसरों को priority देते हैं तो हमारे अपने भी हमेशा हमें priority देते हैं इसीलिए कहा जाता है.
Motivational speech,
कि अपनों से बड़े सपने नहीं होते फिर भी लोग यह बात नहीं समझते हैं, और कई बुरी चीजें करते हैं, लाइफ को एंजॉय करने के लिए, और उन्हें लगता है, कि यही जिंदगी का best part है, इसे नहीं किया तो जिंदगी मे कुछ नहीं किया, जैसे ड्रिंक करना, स्मोकिंग करना, फालतू लोगों के साथ घूमते रहना, और भी बहुत सारी चीजें हैं, जिन से कुछ फायदा नहीं होने वाला है, फिर भी लोग करते हैं कुछ लोग तो यह सोचकर करते हैं कि जिंदगी मिली है, तो हर चीजों का मजा ले लो और कुछ तो संगति का शिकार हो जाते हैं और कुछ तो शौकीन होते हैं दूसरों को करते देख खुद संभाल लेते हैं, एक खुद का एक्सपीरियंस बताता हूं एक दोस्त था बहुत स्मोकिंग करता था मैंने उससे एक दिन पूछा यह बुरी आदत कैसे लग गई तुम्हें क्या मिलता है यह सब करके तो वह बोला यार जब मैं छोटा था लोगों को देखता था smoking करते हैं तो बहुत अच्छा लगता था मैं सोचता था कि मैं बड़ा हो गया इसी स्टाइल में इंजॉय करूंगा और शौक शौक मे शुरू किया तो शुरुआत शुरुआत में बहुत इंजॉय किया पर अब आदत हो गई है,
Motivational speech,
इसके बिना रहा नहीं जाता ऐसे कई सारे लोग हैं, जो फालतू फालतू रीजन से शुरू करते हैं, तो मत करो यार, यह सब कुछ फायदा नहीं है, यह सब करने से जो लोग ऐसा करते हैं उनकी जिंदगी का कोई महत्व नहीं होता है, ना उनकी नजर में ना दूसरों की नजर में, और वह दुनिया की भीड़ में खो जाते हैं, तो इसलिए खुद को यह सब करने से रोकिए खुद को common लोगों से अलग बनाइए, और अपने जीवन के महत्व को समझ में इसको फालतू चीजें मत गवाईऐ, अपनी छोटी सी जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाए जिससे आप रहे ना रहे आपके पीछे भी लोग आपके बारे में अच्छी बातें करें, क्योंकि,
Motivational speech,
आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं जो आपके सामने कह जाते हैं बल्कि उन शब्दों में है जो आपकी अनुपस्थिति में आपके लिए कह जाते हैं, तब क्यों ना आज से ही ऐसा काम करें कि लोग हमारे पीछे अच्छी बातें करें, इंटरनल क्वालिटी, पर ध्यान देना अंदर से खुद को सकारात्मक बनाना, और दिखावा करने से बचना होगा, हमें खुद में वह बदलाव लाना होगा जो हम दूसरों में देखना चाहते हैं, be the change that you wish to see in the world,
हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे आसपास घर परिवार दुनिया के लोग सबसे अच्छे हो लेकिन हम खुद भी तो बन सकते हैं कि यह तो हमारे पास में है, तो शुरुआत तो हम अपने आप से ही कर सकते हैं,
तो जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए, पर फिर भी लोग उन्हीं चीजों पर काम करते हैं, जो हमारे बस में नहीं है, दूसरों के अंदर कमियां ढूंढते रहना और किसी की कमियां मिल जाने पर उसे हाईलाइट करते जाना मजाक उड़ाना सामने वाले को दुखी देखकर खुश हो जाना, क्या यही जिंदगी है, क्या इसी से हमें संतुष्टि मिलती है, ऐसा क्यों होता है,
जब हम लोग किसी को पसंद करते हैं, तो उसकी बुराई भूल जाते हैं और जब हम लोग किसी से नफरत करते हैं तो उसकी अच्छाई भूल जाते हैं, यह स्वाभाविक हो सकता है पर क्या यह समझदारी हो सकता है, शायद बिल्कुल नहीं, तो चीजों को अच्छे से समझे, और उसे खुद पर अप्लाई करें,
क्योंकि जिंदगी भले ही हजार दिन की ना हो पर things उसने हजार टके की होनी चाहिए, एक नेक इंसान बनने की वैसी हि कोशिश करो जैसे लोग खूबसूरत दिखने के लिए करते हैं,
दिल को बड़ा रखो दिमाग को ठंडा। वाणी मीठा रखो तब लोग बोलेंगे क्या है बंदा, क्योंकि अगर लाइफ में हो खराब things तो बिन मतलब है जीने के हजार दिन,
धन्यवाद
Conscious World
हम आशा करते है की, हमारे द्धारा किया गया छोटा सा प्रयास, आपके जीवन को समझने में काम आ सकेगा, इस तरह की और प्रेरणा दायक विचारो के लिए, News letter में अपना E-Mail दे सकते है, और हमारे यूट्यूब चैनल Conscious World को सब्सक्राइब कर सकते है,
Thanks
Conscious World,
धन्यवाद
Conscious World
We hope you like the new inspirational thought given by us. for more inspirational thoughts like this, you can give your e-mail in a news letter, and you can subscribe to our YouTube channel Conscious World,
Conscious World,
Read More Quotes
- 56+ Best Motivational quotes | In Hindi
- 70 Latest Motivational Quotes About Life
- 20+ short inspirational quotes | In English
- Unique 15 super motivational quotes
- Top 10 latest motivational quotes for success
- 59 life changing Inspirational thoughts | in English
- 75 Unique Motivational Quotes | in Hindi | To get success
- 21 Unique inspirational quotes | In Hindi
- Latest motivational thoughts in hindi
- Inspirational Story | in Hindi | कुछ तो लोग कहेंगे
- Motivational story in Hindi | राजा और मंत्री
- true motivational story in hindi | जो बदल दे आपकी सोच
- Motivational story in Hindi | काला और गोरा
- Motivational story | in Hindi | व्यापारी की खूबसूरत बेटी
- Inspirational story | in Hindi | बंधन का जादु
- Motivational story | in Hindi | सफलता का रहस्य
- Inspiring Story | in Hindi | दो भाइयों की कहानी
- True Motivational story | In Hindi | कुछ अच्छा होना बाकी है
- short inspirational poems | in Hindi | सोने की खदान
- Motivational poetry | in Hindi | मर्द की मर्दानगी
- Motivational Poetry | In Hindi | ना जुबान सेना जादू से
- Inspirational Poetry | In Hindi | पेड़ बीना ना फल
- Best Inspirational Poetry | in hindi | ख्वाब देखो मगर
- Motivational Speech | in Hindi | प्रेरणा का पेड़,
- Motivational speech in hindi | इरादे Booster
0 Comments